हम देश के लिए राजनीति करते हैं : योगी आदित्यनाथ

वाराणसी, 1 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी दौरे पर थे. वह काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पांडुलिपियों का अवलोकन किया.

इसके बाद सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम योगी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए मंत्र दिए.

सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हर कार्यकर्ता को अनुशासन में रहकर निष्ठा से संगठन का काम करना है.

उन्होंने कहा कि कोई जाति, कोई वर्ग, कोई धर्म, कोई वर्ग या भाषा देश से बड़ी नहीं हो सकती. हम सभी को मिलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करना होगा. सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले आज फिर मुखौटे पहनकर देश को गुमराह कर रहे हैं. जो लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वे वोट के लिए उनकी ‘आरती’ उतार रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग हैं, जिन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया. कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की. यही फर्क है, वे देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए राजनीति करते हैं.

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने कहा कि आज से भाजपा का राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इसे लेकर वाराणसी में भाजपा युवा मोर्चा ने कार्यशाला का आयोजन किया था. इसमें संगठन आगे कैसे काम करेगा और 18 करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य को कैसे पार किया जाएगा, इन बिंदुओं पर चर्चा की गई. कार्यशाला मौजूद सभी ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है कि इस बार भारी तादाद में सदस्य बनाए जाएंगे.

डीकेएम/एबीएम