नई दिल्ली, 1 सितंबर . इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार को श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में स्थित जाफना के लिए सीधी उड़ानें शुरू की. इसके पहले केवल कोलंबो के लिए ही उड़ानें थीं.
यह एयरलाइंस के तेजी से बढ़ते नेटवर्क में 34वां अंतरराष्ट्रीय और कुल 122वां गंतव्य है.
विमानन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि उड़ाने शुरू होने से भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे.
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, “चेन्नई से जाफना के लिए नई दैनिक सीधी उड़ान केवल 75 मिनट में पहुंच जाएगी. इससे भारत और श्रीलंका के बीच व्यापार और पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.”
चेन्नई-से 13:55 बजे की उड़ान 15:10 बजे जाफना पहुंचेगी. इसी प्रकार जाफना से 15:55 बजे उड़ान भरेगी और 17:10 बजे चेन्नई पहुंचेगी.
इंडिगो ने कहा कि उसकी सीधी उड़ान निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और पर्यटन के लिए एक नया बाजार खोलेगी.
जाफना का इतिहास और सांस्कृतिक महत्व बहुत समृद्ध है. इसकी जीवंत तमिल विरासत इसकी परंपराओं, त्योहारों और ऐतिहासिक स्थलों में झलकती है. पर्यटक जाफना किला जैसे प्रतिष्ठित स्थलों का पता लगा सकते हैं, जो क्षेत्र के औपनिवेशिक अतीत के लिए एक वास्तुशिल्प वसीयतनामा के रूप में कार्य करता है. वहीं नल्लूर कंदस्वामी कोविल, एक प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर है, जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है.
कंपनी ने कहा कि आर्थिक प्रभाव के अलावा, यह हवाई संपर्क एक सांस्कृतिक और सामाजिक सेतु का काम करेगा, जो लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देगा, परिवारों का फिर से मिलना-जुलना आसान बनाएगा, छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा, तथा पर्यटकों को जाफना की अनूठी विरासत की खोज करने में मदद करेगा.
–
एकेएस/