जम्मू, 1 सितंबर . जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता निर्मल सिंह का नाम नहीं है. अब उन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया दी है.
निर्मल सिंह ने से बातचीत में कहा, “भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है, जो बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करती है. हमारे नेतृत्व खासकर संसदीय बोर्ड ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद टिकट बांटे हैं. पार्टी हाईकमान ने कुछ साथियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा है और जिन्हें टिकट नहीं दिया है, उनसे कहा गया कि आप सभी मिलकर प्रत्याशियों के चुनाव अभियान में जुट जाएं.”
निर्मल सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध पर कहा, “हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं और लोग हमेशा चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं. पार्टी ने एक सर्वे कराया, इसमें केवल एक ही नाम सामने आना है. शुरुआत में कुछ असंतोष हो सकता है, लेकिन जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा. पार्टी कार्यकर्ता चुनाव में जोरशोर से जुट कर प्रत्याशियों को जीत दिलाने का काम करेंगे.”
उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा, “मुंगेरीलाल की तरह उमर अब्दुल्ला भी सपने देख रहे हैं. पहले उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और अब चुनाव लड़ रहे हैं. वे भाजपा को नहीं हरा सकते. कश्मीर की जनता ने उन्हें पहले ही नकार दिया है.”
ज्ञात हो कि भाजपा ने प्रथम चरण की 15 सीटों पर, दूसरे चरण के 10 सीटों पर और तीसरे चरण के 19 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन, इस सूची में जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं. यहां तक कि पार्टी ने जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को भी पहली सूची में जगह नहीं दी है.
–
एफएम/