बीजिंग, 31 अगस्त . हाल ही में मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति फोआडेरा ने राजधानी बांगुइ में चाइना मीडिया ग्रुप से एक विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि चीन और मध्य अफ्रीकी गणराज्य लंबे समय से मैत्रीपूर्ण साझेदार हैं. दोनों देशों ने शिक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. अब दोनों देशों का सहयोग गति पकड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि इधर कुछ साल चीन की मदद से निर्मित साकाई फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन दोनों देशों के घनिष्ठ सहयोग का एक अहम प्रतीक है. कृषि क्षेत्र में छुनत्सो परियोजना ने खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. कंफ्यूशियस कॉलेज ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाया है. इसके अलावा चीन ने राजनयिक पक्ष में मध्य अफ्रीकी गणराज्य का मूल्यवान समर्थन किया है. दोनों देशों ने उच्च स्तरीय सहयोग बनाए रखा है.
पहले की चीन-यात्रा की चर्चा में राष्ट्रपति फोआडेरा ने कहा कि चीन हमेशा परंपरागत संस्कृति और आधुनिक विकास को जोड़ता है और निरंतर प्रगति करता है. इस तरह के विकास रास्ते से मैं आकर्षित हूं. मैं चीन के विकास मॉडल से स्फूर्ति व शक्ति प्राप्त करना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि अफ्रीका और चीन, सहयोग में पारस्परिक प्रभुसत्ता का सम्मान करते हैं और पारस्परिक लाभ व साझी जीत के आधार पर वार्तालाप करते हैं. ऐसा सहयोग ईमानदार है और भाइयों जैसी भावना से भरा है. इसी कारण अधिकाधिक अफ्रीकी देश चीन के साथ सहयोग गहराना चाहते हैं. बेल्ट एंड रोड पहल ने स्थानीय लोगों का कल्याण बढ़ाया है और व्यापक अफ्रीकी देशों को ठोस लाभ दिया है. वे आने वाले नये चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की शिखर बैठक की प्रतीक्षा में हैं.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
/