सेना से हर दिन और रात रिपोर्ट लेते हैं पुतिन, सभी सामाजिक मुद्दों पर देते हैं खास ध्यान : क्रेमलिन प्रवक्ता

मास्को, 31 अगस्त . क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हर दिन सेना से कई बार रिपोर्ट लेते हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन को दिन और रात दोनों समय, ये रिपोर्ट दी जाती हैं.

स्टेट टीएएसएस न्यूज एजेंसी ने पेस्कोव के हवाले से बताया, “जरूरत के हिसाब से दिन और रात में यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को दी जाती है. यह सुप्रीम कमांडर इन चीफ के तौर पर उनका रोल है.”

रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने स्टेट टीवी रिपोर्टर पावेल ज़रुबिन को बताया कि राष्ट्रपति पुतिन सभी सामाजिक मुद्दों पर खास ध्यान देते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां स्थिति कठिन है. वे इन मामलों पर क्षेत्रीय नेताओं और विभाग प्रमुखों से रोजाना और कभी-कभी घंटे-घंटे तक बात करते हैं.

पेसकोव ने बताया, “जहां स्थिति गंभीर होती है, वहां राष्ट्रपति खुद सभी सामाजिक सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर नजर रखते हैं. इसके लिए वह क्षेत्रीय नेताओं, सामाजिक विभागों के प्रमुखों, आपातकालीन स्थितियों के मंत्रालय, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और निर्माण कर्मियों के साथ नियमित संपर्क में रहते हैं.”

पेसकोव ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति का ध्यान लोगों की भलाई पर भी होता है, जैसे कि अस्थायी आवास केंद्रों का संचालन, लोगों के पहुंचने की जगह, उनके रहने की व्यवस्था, और बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था जैसी चीजें….

उन्होंने बताया कि इस तरह का काम और सेना से लगातार रिपोर्ट प्राप्त करना पूरे दिन चलता रहता है, और यह सब रोजाना होता है. इसके अलावा, राष्ट्रपति दस्तावेजों पर भी काम करते हैं, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना और हस्ताक्षर करना शामिल है. इन दस्तावेजों में राष्ट्रपति के आदेश और निर्देशों की सूचियां भी होती हैं.

दिमित्री पेसकोव ने कहा, “यदि आप इस सारे काम के बारे में सोचें, तो कभी-कभी एक दिन भी पर्याप्त नहीं होता. इसके साथ ही, राष्ट्रपति क्षेत्रीय दौरों और अन्य काम भी होते हैं.”

शुक्रवार को पुतिन ने तीन क्षेत्रों के प्रमुखों से रिपोर्ट प्राप्त की, जिनमें खाबरोवस्क क्राय, वोलोग्दा और समारा ओब्लास्ट के कार्यवाहक गवर्नर शामिल थे.

एएस