जेलेंस्की ने एफ-16 विमान क्रैश में पायलट की मौत के बाद वायुसेना प्रमुख को किया बर्खास्त

कीव, 31 अगस्त . यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने देश के वायुसेना प्रमुख मायकोला ऑलेस्चुक को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर एक आदेश जारी कर दी.

वायुसेना प्रमुख को हटाने की वजह बताए बिना राष्ट्रपति जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा, “मैंने यूक्रेन के सशस्त्र सेना के अंतर्गत वायु सेना कमांडर को हटाने का निर्णय लिया है.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेलेंस्की ने अपने बयान में इस बात पर बल दिया कि देश को वायुसेना की ताकत बढ़ाने और इसके सैनिकों की रक्षा करना आवश्यक है.”

इसके बाद, यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि सेंट्रल एयर कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनातोली क्रिवोनोज़को अस्थायी रूप से एयर फोर्स कमांडर के पद पर बने रहेंगे. यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की तरफ से यह घोषणा तब की गई जब एक एफ-16 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मौत हो गई.

यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि लड़ाई में शामिल एफ-16 फाइटर जेट्स ने चार मिसाइलों को नष्ट किया था, और एक विमान अगले लक्ष्य की ओर बढ़ते समय संपर्क खो बैठा. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “यह बाद में पता चला, विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट की मौत हो गई.”

इससे पहले यूक्रेन की एयर फोर्स ने एक बयान में कहा था कि पायलट ओलेक्सी मेस की 26 अगस्त को एक रूसी हमले का सामना करते समय मौत हो गई. एयर फोर्स ने यह मेंशन नहीं किया कि क्या मेस एफ-6 पायलट थे.

पीएसएम/