पुर्तगाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 4 की मौत, 1 लापता

लिस्बन, 31 अगस्त . उत्तरी पुर्तगाल के समोदेस क्षेत्र के डोरो नदी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अभी भी लापता है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरी पुर्तगाल में अग्निशमन अभियान से लौटते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें एक पायलट और पांच सैनिकों की टीम सहित छह लोग सवार थे. दुर्घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12:50 बजे हुई, हेलीकॉप्टर सीधे डोरो नदी में जा गिरा.

बताया जा रहा है कि नदी में एक नाव के सहारे हेलीकॉप्टर के पायलट ने अपनी जान बचाई. फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी जान को कोई खतरा नहीं है.

हालांकि, बाकी लापता सैनिक के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने त्रासदी के बाद राष्ट्र को संबोधित किया और जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, पुर्तगाल के लिए बहुत दुखद दिन है. पीड़ित परिवारों के साथ हमारी प्राथनाएं हैं. हम इस दुखद नुकसान के लिए नेशनल रिपब्लिकन गार्ड (जीएनआर) के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार ने राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा के साथ सहमति जताते हुए शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है.

पुर्तगाली राष्ट्रपति भी आगे के प्लान को रद्द करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. और यहां चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

विमान और रेलवे दुर्घटनाओं की रोकथाम और जांच कार्यालय द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

डीकेएम/