बीजिंग, 30 अगस्त . चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 29 अगस्त को पेइचिंग में चौतरफा सुधार गहारने पर केंद्रीय समिति की छठी बैठक की अध्यक्षता की और अहम भाषण दिया. उन्होंने बल दिया कि चीन में चौतरफा सुधार गहराने का मजबूत आधार और अनुकूल शर्तें हैं. हमें पूर्व सुधार की उपलब्धियों और महत्वपूर्ण अनुभवों का अच्छा प्रयोग कर वस्तुस्थिति के मुताबिक युग के साथ आगे बढ़ते हुए विभन्न सुधार कार्यों का बखूबी अंजाम देना चाहिए.
इस बैठक में बल दिया गया कि 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिवेशन ने 300 से अधिक सुधार के कदम तय किये हैं. हमें सुधार पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के केंद्रीकृत नेतृत्व पर कायम रहकर सख्ती से रिपोर्टिंग व्यवस्था लागू करनी चाहिए. हमें सुधारों की प्राथमिकताओं के अनुसार समुचित इंतजाम करना चाहिए और सुधारों तथा आर्थिक एवं सामाजिक विकास को अधिक घनिष्ठ रूप से जोड़ना चाहिए. हमें सुधार की प्रतीकात्मक परियोजनाओं के कार्यांवयन में तेजी लानी चाहिए.
इस बैठक में कहा गया कि मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र की उन्नयन रणनीति प्रस्तुत करने का उद्देश्य व्यवस्था के खुलेपन के स्तर, व्यवस्थित सुधार के प्रभाव और खुली अर्थव्यवस्था की गुणवत्ता की उन्नति करना है. हमें उच्च स्तरीय खुलेपन की अगुवाई में व्यवस्था के नवाचार से केंद्रित होकर विदेश व्यापार की चतुर्मुखी प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति मजबूत करनी है.
इस बैठक में अहम सुधार कार्य के बंटवारे और मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र की उन्नति रणनीति की राय आदि दस्तावेज पारित किये गये.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एकेजे/