भाजपा ओबीसी व एससी-एसटी की हितैषी : ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला, 30 अगस्त . हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की ओर से दिए गए उस बयान पर बात की, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस को कुमारी शैलजा को विधानसभा चुनाव में उतारना चाहिए और उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित करना चाहिए.

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग और एससी एसटी का नाम लेकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करती रही है, लेकिन उसने एससी-एसटी और ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया और भारतीय जनता पार्टी ओबीसी से संबंध रखने वाले नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर एक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी और एससी-एसटी की सच्ची हितैषी है और कांग्रेस पार्टी केवल लोगों को गुमराह करती है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान को लेकर झूठा प्रचार किया गया था क‍ि अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो संविधान बदल दिया जाएगा और आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. एससी-एसटी बच्चों को नौकरी नहीं मिलेगी. इस तरह कांग्रेस लोगों को गुमराह करती है और सिर्फ वोट के लिए ऐसा करती है और वोट मिलने के बाद उसे न तो एससी-एसटी याद आते हैं न ही ओबीसी.

राहुल गांधी को सलाह दिए जाने के संबंध में ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा, “राहुल गांधी ओबीसी और एससी-एसटी की बात करते हैं, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अगर वह इन वर्गों में से किसी को मुख्यमंत्री बनाते हैं, तो इससे उनका असली चेहरा सामने आ जाएगा और पता चल जाएगा कि क्या वह वास्तव में सच बोल रहे हैं.”

बता दें कि भाजपा ने बुधवार (28 अगस्त) को कांग्रेस को चुनौती दी थी कि वह विधानसभा चुनावों के लिए कुमारी शैलजा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके साबित करे कि वह अनुसूचित जातियों (एससी) की हितैषी है.

आरके/