लखीसराय, 30 अगस्त . बिहार के लखीसराय के गढ़ी विशनपुर पुल पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक के अंदर फंसे शव को निकालने की कोशिश करते दिखे.
घटना के कारण पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम के कारण पटना-मुंगेर जाने वाले कई यात्री वाहन जाम में फंसे रहे. नगर थाना पुलिस जेसीबी मशीन और कटर मशीन मंगवाकर शव को निकालने के प्रयास में जुटी रही.
इस संबंध में वॉर्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया, “सुबह करीब 6 बजे आमने सामने की तरफ से ट्रक आ रही थी. दोनों तरफ से आ रही ट्रक में से एक का टायर फट गया, जिससे दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. इसमें से एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. शव ट्रक में ही फंसा रहा. हादसे की सूचना थाना प्रभारी को दी गई. हम लोग जेसीबी मंगवा रहे हैं. इसके बाद ट्रक को यहां से निकाला जाएगा और आम लोगों के लिए मार्ग को आवागमन के योग्य बनाया जाएगा, क्योंकि इस हादसे की वजह से यहां आवाजाही करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.”
उन्होंने आगे बताया, “फिलहाल हम यहां पर स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में जुटे हुए हैं, ताकि किसी को कोई समस्या ना हो. जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी हम इस जगह को जाममुक्त करने की कोशिश करेंगे, ताकि किसी भी आम यात्री को कोई समस्या न हो, क्योंकि इस हादसे की वजह से मौके पर भारी जमा लगा हुआ है, जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा, पुलिस की ओर से इस मार्ग से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले अन्य वाहन चालकों से भी अपील की है कि वो गाड़ी चलाने समय सड़क नियमों का विशेष ध्यान रखें और यातायात से संबंधित नियमों का पालन करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करें. अगर वो ऐसा करेंगे, तो अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी अप्रिय स्थिति पैदा करेंगे.”
–
एसएचके/केआर