दिल्ली ‘विंटर एक्शन प्लान’ को लेकर विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

नई दिल्ली, 29 अगस्त . दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में एक बैठक की गई जिसमें ‘विंटर एक्शन प्लान’ को लेकर चर्चा हुई. इसमें एक सुझाव कृत्रिम बारिश कराने का भी आया है.

बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि विशेषज्ञों से जाड़े के दिनों में, जब राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण चरम पर होता है, कृत्रिम बारिश कराने का सुझाव आया था. इस सुझाव पर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों और सभी संबंधित विभागों के साथ मीटिंग करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को वह शुक्रवार को पत्र लिखेंगे.

दिल्ली में लोगों को सर्दियों के समय में प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पहले से ही सक्रिय है.

मंत्री ने को बताया, “दिल्ली में सर्दियों को लेकर सरकार ने ‘विंटर एक्शन प्लान’ बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह पिछले साल और थोड़ा बेहतर हो इसके लिए हमने एक एक्सपर्ट मीटिंग बुलाई थी, जिसमें 50 से अधिक अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने अपनी बात रखी है.”

उन्होंने आगे बताया कि मीटिंग में 33 विभागों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान कई सुझाव आए हैं. पांच सितंबर को सभी विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है. उसमें तमाम सुझावों पर चर्चा होगी और ‘विंटर एक्शन प्लान’ को फाइनल करने की तरफ आगे बढ़ेंगे.

दिल्ली में ऑड-इवेन लागू करने के सवाल पर गोपाल राय ने बताया कि यह एक इमरजेंसी केस होता है. जरूरत के हिसाब से सरकार इस पर निर्णय लेगी.

आप नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मीटिंग की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “आज दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं विंटर एक्शन प्लान को लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की.”

एससीएच/पीकेटी/एकेजे