जापान में शानशान तूफान से तीन की मौत, 82 घायल

टोक्यो, 29 अगस्त . जापान के कागोशिमा प्रांत में गुरुवार को आए शानशान तूफान के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं. इससे तीन लोगों की मौत हो गई और 82 घायल हो गए. एक शख्‍स लापता है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आइची प्रांत के गामागोरी शहर में मंगलवार को आए तूफान के कारण हुए भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:50 बजे तक शक्तिशाली तूफान के कारण मियाजाकी और कागोशिमा प्रांतों में 79 लोग घायल हो गए, जबकि मी प्रांत में एक व्यक्ति घायल हो गया.

इस बीच, कागोशिमा के निकट 60 वर्षीय एक व्यक्ति जहाज से गिर गया और अभी भी लापता है.

शानशान तूफान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8 बजे कमजोर हो गया. वहीं संचार सेवाएं बाधित हो गईं तथा बड़े पैमाने पर बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई.

इसके कारण क्यूशू शिंकानसेन, सैन्यो और टोकाईदो शिंकानसेन के कुछ हिस्सों की रेल सेवा स्थगित कर दी गई हैं तथा अनेक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

तूफान ने रसद और वितरण सेवाओं को भी प्रभावित किया. इसके कारण कागोशिमा और मियाजाकी में 50 से अधिक सुपरमार्केट और 900 से अधिक सुविधा स्टोर अस्थायी रूप से बंद हो गए.

गुरुवार को ही जापानी प्रधान मंत्री फूमिओ किशिदा ने एक कैबिनेट बैठक बुलाई. इसमें नागरिकों से भारी वर्षा, भूस्खलन और नदी में बाढ़ जैसे संभावित खतरों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया.

तूफान शानशान के शुक्रवार से धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने तथा संभावित रूप से और अधिक व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका है. जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

एकेएस/