श्रीनगर से बारामुला तक रेलवे लाइन को मैंने दी थी मंजूरी : एचडी देवगौड़ा

बारामूला, 29 अगस्त . देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा बुधवार को ट्रेन से बारामूला पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान की गई एक महत्वपूर्ण उपलब्धि शेयर की.

एचडी देवगौड़ा ने कहा कि जम्मू को बारामूला से जोड़ने वाली रेलवे लाइन को उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किया था. मैं पहली बार श्रीनगर आया हूं. श्रीनगर से बारामुला तक रेलवे लाइन को मैंने 2,400 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी थी. इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था. मैं देखना चाहता था कि रेलवे ट्रैक कैसे बिछाया गया है और यात्रियों को किस तरह की सुविधाएं दी गई हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक नए युग की शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि इससे पहले वह कभी कश्मीर नहीं आ पाए थे, लेकिन आज उन्होंने ट्रेन से श्रीनगर और बारामूला का दौरा किया और वह बहुत खुश हैं. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधिकारी, उनके निजी सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. अपने इस दौरे के दौरान देवेगौड़ा उरी स्थित अमन सेतु भी जाएंगे .

बता दें कि एचडी देवेगौड़ा एक प्रमुख भारतीय राजनेता हैं. उनकी पहचान दक्षिण भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री रहे . देवगौड़ा ने 31 मई 1996 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अगले दिन, 1 जून 1996 को, उन्होंने भारत के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. यह एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री बनने वाले वह पहले नेता बने.

हालांकि, उनका प्रधानमंत्री का कार्यकाल बहुत लंबा नहीं था. कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया, इसके कारण उन्हें महज 10 महीने में ही पद से इस्तीफा देना पड़ा. देवेगौड़ा ने 21 अप्रैल 1997 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. देवेगौड़ा का राजनीतिक जीवन उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और देश के विकास में योगदान दिया.

पीएसके/