हरियाणा के अंबाला में आचार संहिता के बीच पकड़ी गई 17,400 लीटर शराब

अंबाला (हरियाणा), 29 अगस्त . हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच अंबाला प्रशासन ने अब तक 17,400 लीटर शराब पकड़ी है.

अंबाला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि चुनावी प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी चुनावी पार्टियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.चुनावी पोस्टर और झंडों के लिए भी स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं. प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो लोग पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच सकते, उनके लिए भी मतदान की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

उन्होंने कहा कि शराब के ठेकेदारों के स्टॉक पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अब तक 17,400 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है.

उपायुक्त ने बताया कि अंबाला जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से तीन सामान्य और एक आरक्षित है. जिले में कुल 8,78,282 मतदाता हैं और 968 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे. हथियारों की सुरक्षा के मद्देनजर, जिन लोगों के पास हथियार हैं, उन्हें जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. अब तक 2,669 हथियार जमा किए जा चुके हैं.

इसके अतिरिक्त, जिले में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं ताकि चुनावी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके.

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शराब के ठेकों पर निगरानी रखी जा रही है और समय-समय पर स्टॉक चेक किया जा रहा है.

राज्य की सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है.

पीएसएम/एकेजे