बंगाल की समृद्ध विरासत, साधु की तस्वीर ने आकर्षित किया सबका ध्यान : अमित मालवीय

नई दिल्ली, 29 अगस्त . पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद हर तरफ से न्याय की मांग हो रही है.

महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग को लेकर किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन में एक साधु की तस्वीर ने सबका ध्यान आकर्षित किया. भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.

उन्होंने तस्वीरें शेयर कर लिखा, “पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों में सबसे शक्तिशाली छवि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की बलात्कार और हत्या की पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए, भगवा वस्त्र पहने एक संन्यासी की थी, जो दमनकारी ममता बनर्जी शासन की राक्षसी पानी के बौछारों का सामना कर रहे थे.”

उन्होंने लिखा, “इस छवि ने बंगाल और शेष भारत की कल्पना को आकर्षित किया, इसका एक कारण है. यह दृश्य 18वीं शताब्दी से हिंदू पुनर्जागरण आंदोलनों की भूमि के रूप में बंगाल की समृद्ध विरासत की याद दिलाता है. बंगाल ने समय-समय पर हिंदू धर्म की सभी धाराओं में पुनरुत्थानवाद में योगदान दिया है – और यहां तक कि इसका नेतृत्व भी किया है. यहां तक कि बंगाल में पैदा हुए सुधारवादी आंदोलन भी सनातन धर्म के वैदिक और उपनिषदिक सिद्धांतों के इर्द-गिर्द केंद्रित रहे हैं. बंकिम चंद्र के आनंदमठ को संन्यासी विद्रोह के संदर्भ में देखा जाना चाहिए, जिसका हिंदू समाज पर गहरा प्रभाव पड़ा. आनंदमठ के लिए बंकिम द्वारा रचित गीत वंदे मातरम् भारतीय राष्ट्रवाद का मंत्र बन गया.”

उन्होंने आगे लिखा, “10 साल बाद, साल 1892 में चंद्रनाथ बसु द्वारा हिंदुत्व पर पहला ग्रंथ लिखा गया. इसे ‘हिंदुत्व’ कहा गया.1905 में, अबनिंद्रनाथ टैगोर ने भगवा वस्त्र पहने एक महिला की भारत माता नामक अपनी प्रसिद्ध पेंटिंग के साथ भारत माता की अवधारणा को आकार और स्वरूप दिया. बंगाल में हिंदू मेला भी शुरू हुआ, जिसके सबसे करीबी समानांतर गणेश चतुर्थी है. भक्ति आंदोलन का जन्म चैतन्य महाप्रभु के साथ हुआ. रानी रश्मोनी ने अपने दक्षिणेश्वर मंदिर के साथ हिंदू धर्म के एक नए चरण की शुरुआत की, जहां रामकृष्ण परमहंस मुख्य पुजारी थे और उनके सबसे प्रसिद्ध अनुयायी स्वामी विवेकानंद थे, जिन्होंने रामकृष्ण मिशन के भिक्षुओं के लिए बेलूर मठ की स्थापना की.”

अमित मालवीय ने आगे कहा कि 1965 में श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने पश्चिम बंगाल के मायापुर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण चेतना सोसायटी की स्थापना की, जिसे इस्कॉन आंदोलन के रूप में जाना जाता है. वह परंपरा आज भी जीवित है.

पीएसके/जीकेटी