मोगा, 29 अगस्त . पंजाब के मोगा में जन्माष्टमी के दिन दुकानदार पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को मोगा पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों की पहचान जगमीत सिंह और विकास कुमार के रूप में हुई है. दोनों जख्मी हैं, जिन्हें फिलहाल उपचार के लिए मोगा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस संबंध में एसएसपी अंकुर गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी भी दी.
अंकुर गुप्ता ने बताया, “आपको पता है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई का एकमात्र उद्देश्य पंजाब को अपराध मुक्त बनाना है. इसी कड़ी में बीती रात हमें दो लोग स्कूटर पर जाते हुए दिखे, जिन्हें हमने रोकने का संकेत दिया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी और वो चलते गए. इसके बाद, हमने जब उनसे जबरन रोकने का प्रयास किया, तो वो फायरिंग करने लगे. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसकी जद में वो दोनों आरोपी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मोगा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस उनसे बयान लेने का प्रयास कर रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “दोनों आरोपियों के पास से पिस्टल सहित अन्य घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं. ये दोनों ही आरोपी जन्माष्टमी के मौके पर एक दुकान में फायरिंग करने के मामले में संलिप्त थे. ऐसी ही कार्रवाई बीते दिनों लुधियाना में भी हुई थी. इसमें भी यही लोग संलिप्त थे. पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आगामी दिनों में इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और इसके साथ यह भी सुनिश्चित करेगी कि निकट भविष्य में पंजाब में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम ना दिया जाए.”
उन्होंने कहा, “आरोपियों की ओर से एक दफा गोली चलाई गई. उधर, पुलिस को अभी तक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. हमारे सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. दोनों ही आरोपी मूल रूप से मोगा शहर के रहने वाले हैं. इससे पहले भी इनके खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज हैं. अभी हम इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर आरोपी ऐसी घटना में क्यों शामिल हैं. इनका मकसद सिर्फ स्नेचिंग करना था या फिर इनकी मंशा कुछ और थी.”
–
एसएचके/