जबलपुर, 29 अगस्त . मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मकान की दीवार गिरने से दंपति की मौत हो गई. यह हादसा शहर के मझौली क्षेत्र में हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, मझौली के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले अशोक दहिया और उनके परिवार ने बुधवार की रात को खाना खाया. उसके बाद अशोक दहिया तथा उनकी पत्नी विमल भाई एक कमरे में सोने चली गई जबकि दो बच्चे अपनी दादी के साथ सोने गए.
गुरुवार की सुबह अचानक उस कमरे की दीवार गिर गई जिसमें अशोक और उसकी पत्नी सो रहे थे. मलबे में दबे दंपति की आवाज सुनकर लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे. दोनों को बाहर निकाल गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.
बताया गया है कि बुधवार की रात को तेज बारिश हुई थी और अशोक का मकान कच्चा है. बारिश के कारण कमरे की कच्ची दीवार गिर गई और दंपति उसके मलबे में दब गए. दूसरे कमरे में सो रहे बच्चे और दादी सुरक्षित हैं.
अशोक के अन्य नाते रिश्तेदार भी इस इलाके में रहते हैं और उनकी रात को ही अशोक से बात हुई थी. राज्य में बारिश के मौसम में लगातार हादसे हो रहे हैं.
इससे पहले रीवा के गुण में स्कूल की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं सागर में शिवलिंग निर्माण कार्य में लगे 9 बच्चे एक दीवार के मलबे की चपेट में आ जाए और उनकी भी मौत हो गई थी.
राज्य में जर्जर और कमजोर मकान के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. कई मकानों को जमींदोज भी किया जा चुका है. कई इमारतें को सील किया गया है और कच्चे तथा जर्जर मकानों में रहने वाले परिवारों को दूसरे स्थान पर जाने की सलाह दी गई है. राज्यव्यापी यह अभियान दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हुए हादसे के बाद से चलाया जा रहा है.
–
एसएनपी/