झारखंड के सरायकेला में डॉक्टर का अपहरण कर हत्या, भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला, 29 अगस्त . झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी. मंडल की गुरुवार सुबह अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. उनका शव पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के कवाली थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. किन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि वे दोनों सिजुलता के के रहने वाले हैं.

अपहरण और हत्या की वजहों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

बताया गया कि डॉ बी. मंडल राजनगर में अपने आवास पर ही क्लिनिक चलाते थे. गुरुवार सुबह करीब दस बजे हथियारबंद अपराधियों ने क्लिनिक पर धावा बोलकर उनका अपहरण कर लिया और उन्हें एक व्हाइट रंग की एसयूवी में बिठाकर निकल भागे.

इसकी जानकारी मिलते ही सरायकेला और आसपास के जिलों की पुलिस एक्टिव हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया. पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाने की पुलिस ने संदिग्ध एसयूवी को रोककर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से डॉक्टर की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए गए हैं.

हालांकि पकड़े जाने के पहले ही अपराधियों ने डॉक्टर की हत्या कर उनका कवाली थाना क्षेत्र के भालकी गांव में फेंक दिया था. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है.

एसएनसी/