मालवण में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए : देवेंद्र फडणवीस

नागपुर, 28 अगस्त . महाराष्ट्र के मालवण में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मालवण में हुई घटना पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह घटना हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, यह बहुत दुखद घटना है. इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उस स्थान पर फिर से भव्य प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “इस घटना को लेकर जांच समिति पहले ही वहां का दौरा कर चुकी है, नौसेना मामले की जांच करेगी और उचित कार्रवाई करेगी, कौन दोषी है और क्या कमी थी, इस पर एक रिपोर्ट आएगी, पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली है, उसके तहत, नौसेना की रिपोर्ट के बाद पुलिस विभाग नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, सीएम ने खुद कहा है कि हम नौसेना की मदद करेंगे और उस माध्यम से वहां शिवाजी महाराज की एक भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे, इस घटना के बाद जो भी आवश्यक है वह किया जा रहा है, इसको लेकर विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है, हर चीज को चुनावी चश्मे से देखना गलत है, विपक्ष को ऐसी सस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “शरद पवार साहब वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें भी पता है कि यह प्रतिमा नौसेना ने स्थापित की थी, यह राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया था, भ्रष्टाचार कहीं भी स्वीकार्य नहीं है, हम हर जगह भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं, अगर पवार साहब ऐसा बयान देते हैं, तो मुझे आश्चर्य होता है, क्या ऐसे बयान देकर पवार साहब भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं? केवल चुनावों को देखते हुए राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है, पवार साहब जैसे बड़े नेता को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता.”

बता दें कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा सोमवार (26 अगस्त) को गिर गई. दरअसल, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की इस प्रतिमा का अनावरण किया था. जहां 8 महीने बाद इसकी ऐसी हालत हो गई. हालांकि, इस घटना के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामले में महापुरुषों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.

आरके/जीकेटी