दिल से दोस्त बनाने से मित्रता दूरगामी होगी : शी चिनफिंग

बीजिंग, 28 अगस्त . वर्ष 2024 चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का शिखर सम्मेलन 4 से 6 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित होगा. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और सम्बंधित गतिविधियों का आयोजन करेंगे.

यह पिछले कुछ सालों में चीन में होने वाला सबसे बड़ा कूटनीतिक कार्यक्रम होगा. शी चिनफिंग चीन-अफ्रीका संबंधों को बहुत महत्व देते आये हैं. उन्होंने चीन-अफ्रीका संबंध की चर्चा में कहा था कि दिल से दोस्त बनाने से मित्रता दूरगामी होगी.

मार्च 2013 में चीनी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद शी चिनफिंग अपनी पहली विदेशी यात्रा में तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और कांगो गणराज्य गये थे. इस दौरान उन्होंने चीन की अफ्रीका नीति का व्याख्यान किया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा अफ्रीकी देशों के साथ एकता व सहयोग का विकास कर चीन की विदेश नीति का महत्वपूर्ण आधार अपनाते हैं. इस संदर्भ में चीन के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्थान की उन्नति से कोई बदलाव नहीं आएगा. चाहे अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में क्या परिवर्तन होगा, चीन हमेशा अफ्रीका के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति पर कायम रहकर अफ्रीकी देशों का विश्वसनीय व ईमानदार दोस्त बनेगा.

अब तक शी चिनफिंग ने पांच बार अफ्रीका की यात्रा की है और वर्ष 2015, 2018 और 2021 में लगातार तीन बार चीन-अफ्रीका सहयोग मंच में भाग लिया और दोनों पक्षों के बीच दस बड़ी सहयोग योजनाओं, 8 बड़ी कार्रवाइयों और नौ परियोजनाओं की घोषणा की. चीन और अफ्रीका का सहयोग औद्योगिकीकरण, कृषि के आधुनिकीकरण, हरित विकास, गरीबी उन्मूलन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, संस्कृति व सुरक्षा आदि क्षेत्रों में फैला है.

ध्यान रहे चीन लगातार 15 साल तक अफ्रीका का सबसे बड़ा व्यापार साथी बना रहा है. पिछले साल के अंत तक अफ्रीका के प्रति चीन का प्रत्यक्ष निवेश 40 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक था. पिछले तीन साल में चीनी उद्यमों ने अफ्रीका में 11 लाख रोजगार के अवसर सृजित किये.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

/