जनधन योजना से दस वर्षों में भारतीय महिलाएं हुईं सशक्त : छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

रायपुर, 28 अगस्त . केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) ने बुधवार को 10 साल पूरे कर लिए. ऐसे में देशभर में पीएम जनधन योजना के एक दशक पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. इस बारे में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने से बात की.

उन्होंने कहा, “हमारी माताओं और बहनों को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जन धन योजना बहुत सफल रही है. इन 10 वर्षों में भारत की महिलाएं सशक्त हुई हैं. हमारी लगभग 40 करोड़ महिलाओं ने खाते खोले हैं और आज योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में जा रहा है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.”

बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता की कार पर किए गए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि टीएमसी पार्टी शुरू से ही हिंसक विचारधारा पर चलती आ रही है, उसके नेता और कार्यकर्ता हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते रहे हैं. जल्द ही भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी और अराजकता खत्म होगी.

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कोई भी इस योजना से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देकर इनाम जीत सकता है. इस बारे में नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के ज़रिए जानकारी दी गई है. यह क्विज़ 28 अगस्त यानी बुधवार को पूरे दिन नमो ऐप पर लाइव रहेगा. जहां किसी को जन धन 10/10 चुनौती स्वीकार करनी होगी और 10 ‘आसान’ सवालों के जवाब देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित एक किताब जीतनी होगी.

बता दें कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) ने (28 अगस्त 2024 को) 10 साल पूरे कर लिए हैं. पहली बार देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से इस योजना की घोषणा की थी. 28 अगस्त 2014 को इस योजना को पूरे देश में लॉन्च किया गया था.

पीएमजेडीवाई के तहत सभी लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है और 28.08.2018 से पहले खोले गए खातों के लिए 1 लाख रुपये का प्रावधान है. पीएमजेडीवाय के तहत 30 हजार रुपये का जीवन बीमा और जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है. इसके अलावा जनधन खाते में अगर मिनिमम बैलेंस रखा जाए तो 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है.

आरके/