पीएम मोदी से मिले झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमित शाह से रघुवर दास और शिवराज से चंपई सोरेन ने की मुलाकात

नई दिल्ली, 27 अगस्त झारखंड की राजनीति को लेकर मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में भी काफी हलचल दिखाई दी. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. वहीं भाजपा में शामिल होने के आधिकारिक ऐलान के अगले दिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इन राजनीतिक हलचलों के बीच ओडिशा के वर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के तारीख के आधिकारिक ऐलान के अगले दिन झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई इस मुलाकात को राज्य की राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात के बारे में पत्रकारों को बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने राज्य के राजनीतिक हालात और पार्टी संगठन द्वारा किए जा रहे कामकाज के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य में जेएमएम में अब कुछ बचा नहीं है,चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से निश्चित तौर पर राज्य में पार्टी को फायदा होगा.

उन्होंने यह भी साफ किया कि चंपई सोरेन को भाजपा में शामिल करने पर पहले प्रदेश स्तर पर चर्चा हुई थी और उसके बाद ही उन्हें दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलवाया गया था. बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर कहा,”आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार मुलाकात की.आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सानिध्य एवं मार्गदर्शन सदैव जनसेवा की नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करता है. “

वहीं ओडिशा के वर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए कहा,”देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनसे ओड‍िशा समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.”

आपको बता दें कि, असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड प्रदेश के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,चंपई सोरेन और अपनी मुलाकात की तस्वीर को साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगे.

एसटीपी/