बीजिंग, 27 अगस्त . संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप स्थाई प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 26 अगस्त को जेनेवा में ‘अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून की सुरक्षा का वादा दोहराना’ नामक संगोष्ठी में कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का कार्यांवयन बढ़ाने में सक्रिय रहता है. चीन विभिन्न पक्षों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कार्य का समर्थक, भागीदार और योगदानकर्ता बनकर जेनेवा समझौता का प्रतिनिधित्व करने वाली अंतर्राष्ट्रीय मानवीय भावना का प्रचार प्रसार बढ़ाने को तैयार है.
कंग श्वांग ने कहा कि जेनेवा समझौता अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का केंद्र है और मानवीय भावना का केंद्रीय प्रतिबिंब भी है. वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति बदलाव और गड़बड़ी से भरी है. गाजा से यूक्रेन तक, सूडान से यमन तक युद्ध तथा मुठभेड़ होती रही है. यूएन सुरक्षा परिषद की मानवतावाद संबंधी अपील को प्रभावी प्रतिक्रिया नहीं मिली. अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून लागू करने में गंभीर चुनौती मौजूद है.
कंग श्वांग ने अंतर्राष्ट्रीय मानवतावाद की रक्षा के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किये, जिनमें जन केंद्रित होने पर कायम रहना, अंतर्राष्ट्रीय कानूनी शासन पर कायम रहना, बहुपक्षवाद पर कायम रहना और समन्वय तथा सहयोग मजबूत करने जैसे विषय शामिल हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/