हरियाणा : रोहतक के भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम सैनी, विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा

रोहतक, 27 अगस्त . विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हरियाणा के रोहतक में भाजपा कार्यालय ‘मंगल कमल’ में बैठक हुई.इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नायब स‍िंंह सैनी के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा और प्रदेश महामंत्री डॉ. रचना गुप्ता भी मौजूद रहीं.

दरअसल, चुनाव आयोग ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा में व‍िधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. 90 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में एक अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 4 अक्टूबर को मतगणना होगी.

जब से आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की है, राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी दलों में बैठकों व चर्चाओं का दौर जारी है. फिलहाल सूबे में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में है. वहीं कांग्रेस यहां पर मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका में है.

हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी दुष्यंत सिंह चौटाला की जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) भी चुनाव में महत्वपूर्ण असर डाल सकती है.

बता दें कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान अपने 10 सालों के कार्य को लेकर जनता के बीच जा रही है, वहीं हरियाणा कांग्रेस को बाप-बेटे की पार्टी कहकर घेरने का काम कर रही है.

दरअसल हरियाणा कांग्रेस के दो बड़े चेहरे के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा हैं, जिनको भाजपा घेर रही है और पर‍िवारवाद का आरोप लगा रही है. भाजपा के नेताओं का कहना है क‍ि कांग्रेस में सामान्‍य कार्यकर्ताओें का सम्‍मान नहींं है, जबक‍ि भाजपा में हर कार्यकर्ता के ल‍िए अवसर खुला रहता है. अपनी प्रत‍िभा व कौशल के बल पर कोई भी शीर्ष पर पहुंच सकता है.

एससीएच/