छतरपुर हिंसा का आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार

छतरपुर, 27 अगस्त . छतरपुर हिंसा मामले के आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह घटना के बाद से फरार चल रहा था. एसपी अगम जैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
 

उन्होंने बताया कि छतरपुर में 21 तारीख को एक हिंसात्मक घटना हुई थी. इस मामले में वांछित हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से ही हाजी शहजाद फरार चल रहा था. इस दौरान वह अलग-अलग स्थानों पर रहा.

एसपी अगम जैन ने बताया कि हाजी शहजाद अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी. कोतवाली और साइबर टीम को मुखबिर ने हाजी शहजाद अली के छतरपुर में होने की सूचना दी थी. वो भागने की फिराक में था, लेकिन छतरपुर पुलिस ने उसे ट्रैफिक थाने के पास गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है. पूछताछ के बाद जो भी तथ्य बाहर आएगा उसे मीडिया के सामने रखा जाएगा. इस मामले में संबंधित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि नासिक स्थित आध्यात्मिक गुरु रामगिरी महाराज की ओर से इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ छतरपुर में 21 अगस्त को मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर पत्थरबाजी की थी. घटना में हाजी शहजाद अली का नाम भी सामने आया था.

प्रशासन ने उसके अवैध मकान को जमींदोज कर दिया था. वहीं शहजाद के भाई फैयाज अली को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फैयाज पर साल 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान उमा भारती पर जानलेवा हमले समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

एसएम/