नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने की नए खुफिया और सीक्रेट पुलिस प्रमुखों की नियुक्ति

अबुजा, 27 अगस्त . नाइजीरिया में नई सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रपति बोला अहमद अदेकुनले टीनुबु ने नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) और डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट सर्विसेज (डीएसएस) में नए चीफ की नियुक्ति की है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नाइजीरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता अजुरी नेगेलाले ने राष्ट्रपति द्वारा पुराने प्रमुखों के इस्तीफे के बाद नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी.

देश के अनुभवी राजनयिक मोहम्मद मोहम्मद को नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वह एक अनुभवी राजनयिक हैं जिन्होंने 1995 में एनआईए में शामिल होने के बाद से विदेश सेवा में काफी समय बिताया है. सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उनका व्यापक अनुभव एजेंसी के अभियानों के लिए नए दृष्टिकोण लाएगा.

इसके अलावा अदेओला अजाई को खुफिया पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. उनके लंबे करियर में इस सीक्रेट सर्विस में काम करने का गहरा अनुभव है. अजाई के एजेंसी में गहरे अनुभव और उनके काम करने के तरीके को देश की सुरक्षा संबंधी खतरों के खिलाफ महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

राष्ट्रपति टीनुबु ने इन दोनों एजेंसियों के महानिदेशकों को नियुक्तियों के साथ इन एजेंसियों की प्रभावशीलता बढ़ाने की जिम्मेदारी भी सौंप दी.

नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने इन नियुक्तियों के महत्व पर जोर देते हुए नए सुरक्षा प्रमुखों से आग्रह किया कि वे “बेहतर परिणामों के लिए दोनों खुफिया एजेंसियों को पुनः स्थापित करने के लिए अथक प्रयास करें”, साथ ही उन्होंने नाइजीरिया के सुरक्षा मुद्दों, जिसमें उग्रवाद, डकैती और विभिन्न क्षेत्रों में हिंसा के अन्य रूप शामिल हैं, से निपटने में खुफिया जानकारी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.

पीएसएम/