मुंबई, 26 अगस्त . तेलुगू स्टार विष्णु मांचू के बेटे और दिग्गज मोहन बाबू के पोते अवराम मांचू अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. कन्नप्पा (थिन्नाडू) के बचपन के रूप में अवराम का पहला लुक जन्माष्टमी के अवसर पर जारी किया गया.
पोस्टर में अवराम का दमदार अंदाज दिख रहा है. वह काली मां की मूर्ति के सामने खड़े हैं. अवराम अपने पिता के बचपन का किरदार निभा रहे हैं.
पिता बच्चे के एक्टिंग डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं. विष्णु ने कहा, “अवराम को कन्नप्पा के रूप में देखना मेरे लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा है. यह फिल्म हमारे परिवार में पीढ़ियों से चला आ रहा एक सपना है. मुझे इस तरह की प्रतिष्ठित भूमिका के माध्यम से अवराम को दुनिया के सामने पेश करने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है. मैं स्क्रीन पर इसे देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं.”
कन्नप्पा के रूप में अवराम की भूमिका तेलुगू फिल्म उद्योग में मांचू परिवार की समृद्ध परंपरा को जारी रखती है.
इस फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, मोहन बाबू सरथकुमार, ब्रह्मानंदम और काजल अग्रवाल सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं.
‘कन्नप्पा’ की कहानी पौराणिक योद्धा कन्नप्पा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक माना जाता है, जिसने उन्हें महादेव के भक्तों के बीच प्रसिद्ध बना दिया. एक शिकारी से योद्धा और फिर संत बनने की यात्रा ने उन्हें नयनार की उपाधि दिलाई.
फिल्म की घोषणा पिछले साल श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर में की गई थी, जो फिल्म की कथा में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह वह स्थान है जहां कन्नप्पा ने स्वेच्छा से अपनी आंखें बंद कर ली थीं और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया था और पूजनीय बन गए थे.
24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवीए एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘कन्नप्पा’ का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है.
–
एमकेएस/केआर