अंग्रेजों ने भारतीयों को दंड देने के ल‍िए दंड संह‍िता बनाई व पीएम मोदी ने न्‍याय के ल‍िए न्‍याय संह‍िता बनाई : मंत्री मेघवाल

जोधपुर, 26 अगस्‍त . देश के विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अंग्रेजों के समय के कानून को बदलने की पर कहा अंग्रेज भारत के नागरिकों को दंड देते थे इसलिए उन्‍होंने दंड संहिता बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की जनता को न्याय देना है, इसलिए वह न्याय संहिता लेकर आए. दोनों में यही मूल अंतर है l

नई पेंशन स्कीम पर विधि व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने दस साल के कार्यकाल में नई पेंशन स्कीम के संबंध में एक भी शब्द भी नहीं कहा. वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तो कांग्रेस मुद्दे ढूंढने लगी. कांग्रेस के पास मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा ही नहीं था. काफी कवायद के बाद वे कर्मचारियों का मुद्दा लेकर आए. यह मुद्दा आते ही प्रधानमंत्री मोदी ने व‍ित्त सच‍िव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई और यूपीएस स्‍कीम उसी का परिणाम है l

मंत्री मेघवाल ने कहा क‍ि अब यूपीएस के साथ न्यू पेंशन पेंशन स्कीम भी लागू रहेगी. ज‍िसे यूपीएस में ज्यादा फायदा दिखता है वह यूपीएस को अपनाएगा और ज‍िसे एनपीएस अच्‍छा लगेगा, वह एनपीएस अपनाएगा. मंत्री ने कहा क‍ि कांग्रेस केवल वादे और बातें करती है, जबक‍ि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा सरकार जनता के ल‍िए काम करती है. यूपीएस उसी का पर‍िणाम है. अब एक बार फ‍िर कांग्रेस मुद्दाव‍िहीन हो गई है. अब वह मात्र व‍िरोध करने के ल‍िए व‍िरोध कर रही है.

/