फ्रांस : यहूदी प्रार्थना स्‍थल में आगजनी की कोशिश करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

पेरिस, 25 अगस्त . फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डरमानी ने बताया कि ला ग्रांडे-मोटे में एक यहूदी प्रार्थना स्‍थल में आगजनी की कोशिश करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, फ्रांसीसी समाचार चैनल बीएफएम टीवी ने बताया कि आगजनी की कोशिश करने वाले संदिग्ध को दक्षिण फ्रांस के नीम्स में आतंकवाद विरोधी बल के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.

बीएफएम ने बताया कि 33 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति उत्तरी अफ्रीकी है. मुठभेड़ के दौरान उसके चेहरे पर चोट लगी थी. उसका उपचार किया गया.सोशल मीडिया पर जेराल्ड डरमानी ने कहा, ”शनिवार को दक्षिणी फ्रांसीसी शहर ला ग्रांडे मोट्टे में एक प्रार्थना स्‍थल में आग लगाने का प्रयास क‍िया गया.”

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस घटना को “आतंकवादी कृत्य” करार दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधी को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

आतंकवाद विरोधी जांचकर्ताओं ने एक ऑपरेशन चलाया, इसमें इस अल्जीरियाई व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई.

डरमानी और फ्रांसीसी प्रधानमंत्री गेब्रियल अटल ने ग्रांडे-मोटे जाकर प्रार्थना स्‍थल का दौरा किया और यहूदी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की.

अटल ने एक्स पर कहा, ” प्रार्थना स्‍थल पर हुए यहूदी विरोधी हमले ने हमारे देश को स्तब्ध कर दिया है.”

प‍िछले साल सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने और उसके बाद गाजा पर जवाबी हमले के बाद से फ्रांस में यहूदी संस्थानों पर हमले बढ़ गए हैं.

एमकेएस/