बिहार : सीएम नीतीश 26 को सहरसा दौरे पर, अमरपुर पंचायत में ‘आदि शक्ति मां विषहरी मंदिर’ का करेंगे उद्घाटन

सहरसा, 25 अगस्त . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 अगस्त को सहरसा दौरे पर जाएंगे. इस दौरान व अमरपुर पंचायत में नवनिर्मित ‘आदि शक्ति मां विषहरी’ के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. वे सोमवार को सहरसा दौरे पर होंगे. उनके दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. उनके दौरे को सफल बनाने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस के अधिकारी जुटे हुए हैं.

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी व एसपी हिमांशु ने रविवार को संयुक्त रूप से अन्य अध‍िकार‍ियों के साथ दिवारी मंदिर और अमरपुर पंचायत का जायजा लिया. कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत के महंत मिट्ठू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया.

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री दौरे को लेकर बताया कि सोमवार को सीएम नीतीश कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत से रोड के माध्यम से दिवारी पहुंचेंगे और नवनिर्मित आदि शक्ति मां विषहरी के भव्य मंदिर का उद्घाटन और पूजा अर्चना करेंगे.

बता दें कि जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की सहयोग से करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से आदि शक्ति मां विषहरी के विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क, पुल, पुलिया, पंचायत भवन, अमृत सरोवर, सहकार‍िता विभाग के द्वारा पैक्स गोदाम आंगनबाड़ी केंद्र समेत करीब 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

एससीएच/