पंजाब : मान सरकार के खिलाफ राज्य कर्मचारियों में रोष, पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन

कपूरथला, 24 अगस्त . आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में पेंशन से जुड़ी मांग को लेकर पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा की तरफ से प्रदेश सरकार के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शनकार‍ियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के कर्मचारियों के साथ मुलाकात नहीं कर रहे हैं. सरकार द्वारा मानी गई मांगों को अब तक लागू नहीं किया गया.

मौके पर मौजूद नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बार-बार मीटिंग करते हैं और फिर ल‍िए गए फैसलों से पीछे हट जाते हैं. पंजाब के कर्मचारियों और पेंशनरों से म‍िलने से सीएम के इनकार के बाद कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के संयुक्त मोर्चे के नेताओं में रोष है. शनिवार को मुख्यमंत्री पुतला फूंका गया.

प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभाग में प्रमोशन करने, कच्चे कर्मचारियों को वेतन अवकाश का बकाया देने, वेतन आयोग की रिपोर्ट सही ढंग से लागू करने का वादा किया था, लेकिन सरकार सभी वादों से मुकर गई.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कच्चे-पक्के कर्मचारियों की बहाली और पक्का करने की मांगें जल्द मान ली जाएं, नहीं तो पंजाब में बड़े स्तर पर संघर्ष होगा.

इसके अलावा बठिंडा में शनिवार को रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की ओर से अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया. मांगें समय से पूरा नहीं करने पर सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की चेतावनी भी दी.

प्रदर्शनकारियों ने कहा जब से भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बने हैंं, उस दिन से पेंशनरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही. सरकार डीए की किश्त और पिछला बकाया नहीं दे रही. जब तक मांगें पूरी नहीं होंंगी, तब तक संघर्ष करते रहेंगे.

एससीएच/