अमृतसर, 24 अगस्त . पंजाब के अमृतसर में शनिवार को एक घर में घुसकर बदमाशों ने अमेरिका से आए एनआरआई पर गोली चलाई. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता ‘आप’ सरकार को घेर रहे हैं.
पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, जिसके मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं, भगवंत मान तो एक डमी मुख्यमंत्री हैं. उस समय से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. अपराधियों के अंदर पुलिस का कोई डर और खौफ नहीं है.
अभी ताजा मामला सामने है, जिसमें एक एनआरआई सुखचैन सिंह भारत आते हैं और उन पर हमला होता है. उनको घर में घुसकर गोली मारा जाता है, इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. भगवान का शुक्र है कि अपराधियों का हथियार जाम हो गया और उनकी जान बच गई.
भगवंत मान तो खुद बुलेटप्रूफ गाड़ियों में घूमते हैं. आज पंजाब में गुंडों और दहशतगर्दों का राज है. यहां पर कोई कानून व्यवस्था नहीं बची है. पंजाब जिस तरफ जा रहा है, हमें उसका बहुत खेद है.
इस घटना को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं सीनियर भाजपा नेता परनीत कौर ने भी ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा.
बता दें कि पूरा मामला अमृतसर के दबुर्जी इलाके का है. जहां पीड़ित अपने घर के अंदर मौजूद था. उस दौरान दो आरोपी घर के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने एनआरआई सुखचैन सिंह पर गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गए.
इसके बाद घायल अवस्था में सुख चैन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे वारदात का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसको लेकर परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि ये पूरी घटना सुबह सात से सवा सात बजे के बीच की है. युवक कारोबार करने के लिए अमेरिका से वापस आया है. उसका एक भाई बाहर रहता है.
ऐसे में उसके घर सुबह आए हमलावरों ने बहस करनी शुरू की और फिर गोली मार दी. इसके बाद हमलावरों ने और गोलियां चलाकर जान से मारने की पूरी कोशिश की, लेकिन किसी कारण अपराधियों का हथियार जाम हो गया और वो चल नहीं पाया.
मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है.
–
एससीएच/जीकेटी