नई दिल्ली, 24 अगस्त . अमृतसर में एनआरआई के घर हुए गोलीकांड के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है. सिरसा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं. भगवंत मान तो एक डमी मुख्यमंत्री है. उन्होंने कहा कि जब से इनकी सरकार पंजाब में आई है तब से पंजाब की कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है.
पुलिस का किसी को खौफ नहीं है. एक एनआरआई को दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है. उन्होंने कहा कि पंजाब में दहशतगर्दों का राज है.
सिरसा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि आज श्री अमृतसर साहिब के दुबुर्जी में एनआरआई सुखचैन सिंह पर उनके ही घर में क्रूर हमला हुआ. यह दर्शाता है कि पंजाब में आप की सरकार के शासन में कानून और व्यवस्था नहीं है. दिनदहाड़े हत्याएं, जबरन वसूली और जेल से गैंगस्टर इंटरव्यू, धमकियां आदि राज्य में आम बात हो गई है. पंजाब पुलिस क्या कर रही है.
वहीं, घटना की सीसीटीवी फुटेज पोस्ट कर सिरसा ने कहा कि भगवंत मान आप कहते थे कि एनआरआई पंजाब वापस आएंगे! क्या हमारे एनआरआई भाई गैंगस्टरों की गोलियां खाने आएंगे. आज गांव डोबरजी (अमृतसर) के सुखचैन सिंह को उनके बच्चों के सामने गोली मार दी, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, आप या आपका डीजीपी. आप बुलेट प्रूफ चैंबरों, कारों में घूमेंगे. लेकिन आम पंजाबी क्या करेंगे. क्या आप पंजाब के भविष्य को लेकर चिंतित हैं या केवल गपशप ही करते रहेंगे.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विशालजीत सिंह ने बताया है कि पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और अपराध के पीछे के मकसद और हमलावरों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जांच शुरू कर दी है.
–
डीकेएम/जीकेटी