हमने बिना पर्ची, खर्ची के युवाओं को द‍िया रोजगार : नायब सिंह सैनी

कुरुक्षेत्र, 24 अगस्त . भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ पर श्रमिकों को बधाई देने कुरुक्षेत्र पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मजदूरों, किसानों और श्रमिकों के प्रति अपनी सरकार के योगदान का उल्लेख किया. उन्‍होंने कहा क‍ि हमारी सरकार बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के संस्‍थापक दत्तोपंत ठेंगडी को याद किया. उन्होंने कहा, “भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूरे होने पर मैं सभी को बधाई देता हूं. इस पवित्र संगठन की स्थापना 23 जुलाई 1955 को दत्तोपंत ठेंगडी जी ने भोपाल में की थी. यह संगठन लगातार, मजदूरों श्रमिकों और कर्मचारियों के हित के लिए कार्य कर रहा है. संगठन का ध्येय श्रमिकों और कर्मचारियों की समस्या को सरकार के ध्यान में लाकर उनका निराकरण करना है.”

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने मजदूरों के हित में लगातार कई मजबूत कदम उठाए हैं. आज हमारे श्रमिकों को बदली के लिए कहीं चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं. धन का ऑनलाइन ट्रांसफर करने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमने एक लाख बीस हजार कर्मचारियों को सुरक्षित करने का कार्य किया है. इसको कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार कर रही है. हमने इस विषय पर कैबिनेट में नोटिफिकेशन पास कर दिया है. कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. हमने जो बात कह दी वह पत्थर की लकीर हो गई.”

मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि हमारी सरकार कौशल योजना के माध्यम से युवाओं को कौशल युक्त कर उनको आत्‍मन‍िर्भर बनाने का काम कर रही है.”

पीएसएम/