झारखंड भाजपा बोली, पुलिस ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा; एसएसपी का दावा, जवानों पर पत्थर बरसाए गए

रांची, 23 अगस्त . झारखंड की राजधानी में शुक्रवार को भाजपा की युवा आक्रोश रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच संघर्ष में दोनों ओर से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. अब इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.

भारतीय जनता पार्टी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, आंसू गैस और डाई मार्कर हथगोले बरसाने का आरोप लगाया है. वहीं, रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ गैरकानूनी तरीके से बैरिकेडिंग तोड़ी, बल्कि पुलिस के जवानों पर पत्थरबाजी भी की.

भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो ने शुक्रवार को नौकरी की परीक्षाओं में धांधली और युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने में सरकार की नाकामी जैसे मुद्दों को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में ‘युवा आक्रोश रैली’ का आयोजन किया था. रैली के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कंटीले तारों वाला बैरिकेडिंग लगाया था. प्रदर्शनकारियों ने इसे लांघने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी बरसाए और आंसू गैस के गोले छोड़े.

करीब एक घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष होता रहा. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि रैली के दौरान जिस निर्ममता से निहत्थे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी, आंसू गैस और डाई मार्कर हथगोले बरसाए गए, वह निंदनीय है. इस घटना में कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “निहत्थे लोगों पर लाठियां बरसाई गईं, बम फेंके गए, लहू बहाया गया… ध्यान रहे ‘मुख्यमंत्री जी’ यह “लहू” हिसाब लेगा और इस निकम्मी झामुमो-कांग्रेस सरकार को उखाड़ करके बंगाल की खाड़ी में फेंकेगा !”

झारखंड प्रदेश भाजपा ने अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह पहली बार है, जब हेमंत सरकार से हिसाब मांगने आए युवाओं की राह में कंटीले तार लगाए गए. उन्हें बेरहमी से पीटा गया. राज्य की जनता चुनाव में इस जुल्म का हिसाब वोट से लेगी.

एसएनसी/एकेजे