‘यादों के गलियारों’ से नीतू कपूर ने गुजरते हुए खोजी खास तस्वीर

मुंबई, 22 अगस्त . सीनियर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने गुरुवार को पुरानी यादें ताजा करते हुए अपनी बेटी और फैशन डिजाइनर रिद्धिमा कपूर साहनी की बचपन की एक तस्वीर शेयर की.

नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बेटी रिद्धिमा की एक पोस्ट को फिर से साझा किया, जहां उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जो थ्रोबैक फोटो शेयर की, उसमें हम देख सकते हैं कि नीतू अपनी नन्हीं बच्ची को गोद में लिए हुए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ओल्डी बट गोल्डी”

नीतू ने कैप्शन में लिखा, ”मेरे 9 महीने के बच्चे.”

निजी जीवन की बात करें तो नीतू की शादी दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर से हुई थी. दोनों ने जनवरी 1980 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. रिद्धिमा, रणबीर कपूर.

रणबीर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से विवाह किया है और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम राहा है.

नीतू ने 1966 में आई फिल्म ‘सूरज’ से करियर की शुरुआत की थी. टी प्रकाश राव द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक फिल्म में राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला ने मुख्य भूमिका निभाई थी. साथ ही अजीत, मुमताज, जॉनी वॉकर, ललिता पवार, गजानन जागीरदार, डेविड अब्राहम चेउलकर, आगा, मुकरी, मल्लिका और निरंजन शर्मा ने भी भूमिकाएं निभाई थी.

उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी ‘दो कलियां’ में दोहरी भूमिका निभाई.

नीतू का भूमिकाओं में परिवर्तन फिल्म ‘रिक्शावाला’ के साथ हुआ. उन्हें सफलता नासिर हुसैन की फिल्म ‘यादों की बारात’ से मिली, जिसमें वह एक डांसर के रूप में नजर आईं.

वह क्राइम ड्रामा ‘दीवार’, थ्रिलर ‘खेल खेल में’, म्यूजिकल ‘कभी-कभी’, मसाला ‘अमर अकबर एंथनी’ और फैंटेसी फिल्म ‘धरम वीर’ में भूमिकाओं से प्रसिद्ध हुई.

68 वर्षीय अभिनेत्री ‘दूसरा आदमी’, ‘कस्मे वादे’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’, ‘जानी दुश्मन’, ‘चोरों की बारात’, ‘गंगा मेरी मां’, ‘लव आज कल” जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

वह आखिरी बार पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा ‘जुगजुग जियो’ में नज़र आई थीं, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया था और धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज़ ने इसका निर्माण किया था.

इस फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली ने अभिनय किया था. नीतू की अगली फिल्म ‘लेटर टू मिस्टर खन्ना’ है.

एकेएस/एबीएम