शिवानी शिवाजी रॉय से महिलाओं को मिली प्रेरणा : रानी मुखर्जी

मुंबई, 22 अगस्त . बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘मर्दानी’ में अपना किरदार शिवानी शिवाजी रॉय क्यों पसंद है. ‘मर्दानी’ ने गुरुवार को हिंदी सिनेमा में 10 साल पूरे किए.

रानी ने कहा, ”शिवानी शिवाजी रॉय मेरी सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन किरदार है. वह एक विद्रोही, उग्र शक्ति है जो किसी भी हालत में सही के लिए खड़ी रहती है. वह ऐसी शख्सियत है जो सिनेमा में लैंगिक मानदंडों को तोड़ती है और दिखाती है कि कैसे एक महिला भी पुरुष-प्रधान क्षेत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकती है.”

उन्होंने कहा, ”मुझे अपनी ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइजी पर वास्तव में गर्व है. यह एक ऐसी फ्रैंचाइजी है, जो कुछ ना कुछ देती रहती है. ‘मर्दानी’ से मुझे जो प्यार, प्रशंसा और सम्मान मिला है, वह वास्तव में विनम्र करने वाला है.”

गुरुवार की सुबह, फिल्म के निर्माताओं ने फ्रैंचाइजी के अगले चैप्टर की झलक के बारे में बताया.

प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स बैनर ने यूट्यूब पर एक टीजर जारी किया, जो पहले चैप्टर से शुरू होता है, जिसे पहली बार 2014 में रिलीज किया गया था.

प्रोडक्शन कंपनी ने इसे कैप्शन दिया, ”मर्दानी के 10 साल और अगला अध्याय इंतज़ार कर रहा है… आज साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय और ‘मर्दानी’ की भावना का जश्न मना रहे हैं. हमारी प्यारी फ्रैंचाइजी के लिए एक दशक के प्यार और प्रशंसा के लिए धन्यवाद. हम फिर से कुछ करने जा रहे हैं.”

रानी इस भूमिका को फिर से निभाने और एक बार फिर पुलिस की वर्दी पहनने के लिए उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, ”मैं जल्द ही शिवानी शिवाजी रॉय को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पुलिस की वर्दी पहने और हमारे देश की महिला पुलिस बल को श्रद्धांजलि देते हुए काफी समय हो गया है.”

एससीएच/एबीएम