‘आशिकी’ स्टार अनु अग्रवाल ने कहा, ‘फिल्म निर्माता बिना स्क्रिप्ट के मेरे पास आते थे’

मुंबई, 22 अगस्त . ‘आशिकी’ और ‘किंग अंकल’ से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने बताया कि कैसे फिल्म निर्माता उनके पास फिल्म साइन करने के लिए पैसे लेकर आते थे, लेकिन उनके पास स्क्रिप्ट तैयार नहीं होती थी.

इंस्टाग्राम पर ‘लहरें’ के साथ शेयर की गई बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, “मैं यह देखकर हैरान रह गई कि जिन लोगों के पास अपनी स्क्रिप्ट नहीं है, वे मुझे फिल्म के लिए साइन करने के लिए तैयार हैं. उनके पास पैसे होते थे और मैं कहती थी कि मैं पैसे से साइन नहीं करना चाहती. मैं स्क्रिप्ट सुनना चाहती हूं.”

उन्होंने कहा, “वे कहते थे कि स्क्रिप्ट बन जाएगी, आप साइन कर सकती हैं.”

उन्होंने कहा, ”मैं एक कलाकार हूं, मैं देखना चाहती हूं कि मेरी भूमिका की कहानी क्या है, हर चीज महत्वपूर्ण है. 98 प्रतिशत लोगों के पास स्क्रिप्ट नहीं होती थी.”

अनु अग्रवाल ने 1990 के दशक में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित संगीतमय रोमांटिक ड्रामा “आशिकी” में अभिनय करने के बाद अपार लोकप्रियता हासिल की.

उन्होंने राहुल रॉय और दीपक तिजोरी के साथ अभिनय किया.

यह फिल्म अपने संगीत के लिए जानी जाती है. इस फिल्‍म के जरिए संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

साउंडट्रैक एल्बम को प्लेनेट बॉलीवुड द्वारा उनके “100 महानतम बॉलीवुड साउंडट्रैक” में चौथा स्थान दिया गया है.

रिलीज के समय यह सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बॉलीवुड एल्बम थी.

फिल्म को 2002 में कन्नड़ में “रोजा” के नाम से बनाया गया था.

इस फिल्म का सीक्वल ”आशिकी 2″ भी 2013 में रिलीज किया गया था. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थीं.

एमकेएस/एकेजे