स्वाति शाह ने ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ की शूटिंग के संघर्षों का किया खुलासा

मुंबई, 22 अगस्त . धारावाहिक ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ में कादंबरी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री स्वाति शाह ने अपना अनूठा अनुभव साझा किया. शो में अभिनेत्री व्हीलचेयर पर बैठी एक लकवाग्रस्त इंसान की भूमिका निभा रही हैं.

इस परिवर्तन से उनकी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ शारीरिक गति और प्रबल भावनाओं को चित्रित करने की समझ भी विकसित हुई है.

इस बारे में बात करते हुए स्वाति ने कहा, “कादंबरी का किरदार निभाया, जो व्हीलचेयर पर लकवाग्रस्त होने का नाटक कर रही थी, मेरे लिए एक अनोखा अनुभव था. इसके लिए मुझे हर भावना को बिना शारीरिक हाव-भाव से अपने चेहरे और आंखों के माध्यम से व्यक्त करना था. यहां तक ​​कि अपने हाथों का भी इस्तेमाल नहीं करना था.”

उन्होंने कहा, “यह बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मुझे बिना किसी हरकत के कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करना था. मैंने इसी तरह के अन्य किरदारों के प्रदर्शन का अध्ययन कर और अपने निर्देशक के साथ घंटे बिताकर तैयारी की. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि हमारा अभिनय प्रामाणिक और प्रभावशाली हो. मेरी भूमिका के इस चरण ने मुझे अभिनय में बारीकियों के बारे में बहुत कुछ सिखाया है.”

स्वाति ने कहा, “जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, कादम्बरी की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. इससे वह दूसरों के खिलाफ योजना बनाने में छिप नहीं पाएगी.”

कहानी में कादंबरी की सच्चाई सामने आ जाने पर स्वाति एक प्रत्यक्ष भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं. अब वह परदे के पीछे से घटनाओं में हेरफेर किए बिना राधा (निहारिका रॉय) और मोहन (शब्बीर अहलूवालिया) से सीधे भिड़ेंगी.

आने वाले एपिसोड में दर्शक को इंतजार है कि कादंबरी, मोहन और राधा के बीच तनाव कैसा होगा. इसमें वह अभिनय के दौरान अपना असली रंग किस तरह से दिखाकर साजिश रचती है. कहानी जबरदस्त ड्रामा और अप्रत्याशित मोड़ आने का वादा किया गया है. आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प रहेगा जिससे दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा.

‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ जी टीवी पर प्रसारित होता है. बता दें कि स्वाति ‘बा बहू और बेबी’, ‘तीन बहुरानियां’ और ‘तेरे मेरे सपने’ जैसे टीवी शो का हिस्सा रही हैं.

आरके/