रांची में एडवोकेट हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

रांची, 4 अगस्त . रांची पुलिस ने एडवोकेट गोपी कृष्ण हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के दौरान मुठभेड़ भी हुई. इसमें पुलिस की गोली से एक बदमाश रौशन मुंडा घायल हो गया. उसे पैर में गोली लगी है और पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है.

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में दो अगस्त को दिनदहाड़े एडवोकेट गोपी कृष्ण की उनके घर के पास चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद रांची के अधिवक्ता आंदोलित हैं. उन्होंने शुक्रवार एवं शनिवार को अदालती कामकाज का बहिष्कार किया.

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपराधियों के अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में संदीप मुडा नामक शख्स के घर में छिपे होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने छापेमारी की तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस नेे भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश रौशन मुंडा घायल हो गया, जबकि दूसरा संदीप कालिंदी मौके से भाग निकला. बाद में पुलिस ने उसे रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र से पकड़ लिया लिया. इन दोनों को शरण देने वाले संदीप मुंडा को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने अपराधियों के पास एक 7.65 बोर का पिस्टल, दो कारतूस और दो खोखा बरामद किया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली एसआईटी की अगुवाई सिटी एसपी राजकुमार मेहता कर रहे थे.

एसएनसी/