नई दिल्ली, 4 अगस्त . भारत समेत हर साल दुनिया में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. आज यानी चार अगस्त को दोस्ती का यह खास दिन उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. गुजरात की एक दंपत्ति ने परिंदों के साथ दोस्ती कर खूबसूरत और सराहनीय मिसाल पेश की है.
हमें ज्यादातर रिश्ते जन्म के साथ ही मिल जाते हैं, लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद से चुनते हैं. जीवन में हमें अच्छे दोस्त की बहुत जरूरत होती है. फ्रेंडशिप डे का खास दिन दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है. लोग इस दिन का जश्न अपने दोस्तों के साथ मनाते हैं. उनके साथ घूमने, मौज-मस्ती और पार्टी करने जाते हैं.
अटूट दोस्ती सिर्फ किसी व्यक्ति से ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी के साथ भी हो सकती है. इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है हरसुख भाई डोबरिया और उनके परिवार ने. विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों परिंदे उनके दोस्त हैं, जो हर दिन उनके घर पर दस्तक देते हैं.
हरसुख भाई डोबरिया के परिवार की परिंदों के साथ मित्रता कई सालों से चली आ रही है. 27 सालों से दोस्ती का यह रिश्ता अब अटूट बंधन में बंध चुका है. परिंदों से दोस्ती पर यह परिवार हर साल लाखों रुपए खर्च करता है. ऑर्गेनिक खेती कर अनाज पैदा कर परिंदों को खिलाया जाता है.
परिंदे रोज सुबह हरसुख भाई के घर उनसे मिलने और खाना खाने पहुंच जाते हैं. यह परिवार जिम्मेदारी और प्रेम भाव के साथ परिंदों की सेवा कर रहा है. अब हजारों परिंदे हरसुख भाई के परिवार का हिस्सा बन चुके हैं. उनका परिंदों के प्रति यह व्यवहार और प्रेम भावना सच्ची मित्रता और इंसानियत की बेहतरीन मिसाल है.
–
एसएम/