छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी हरेली पर्व की शुभकामनाएं, प्रदेश मेें खुशहाली की कामना की

रायपुर, 4 अगस्त . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश आज हरेली पर्व मना रहा है.

सीएम साय ने कहा कि हम मुख्यमंत्री निवास में भी इस त्यौहार को मना रहे हैं. पर्व को साथ में मनाने के लिए हमने दूसरे नेताओं को भी निमंत्रण दिया था. इनमें प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, हमारे दोनों उप मुख्यमंत्रियों के अलावा तमाम विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि विधि विधान के साथ भगवान शिव और किसानों के संयंत्रों की पूजा की गई. भगवान शिव से छत्तीसगढ़ में खुशहाली, अच्छी बारिश, किसानों के घरों में सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई. उन्होंने कहा कि कल सावन का सोमवार है, इस दिन हम भोरमदेव में भगवान शिव का दर्शन और उनका जलाभिषेक करेंगे.

गौरतलब है कि हरेली छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक त्यौहार है, जो जुलाई या अगस्त में मनाया जाता है, जब किसान अपनी फसल काटने के बाद नई फसल की तैयारी शुरू करते हैं. हरेली पर्व का मुख्य उद्देश्य किसानों के लिए अच्छी फसल और समृद्धि की कामना करना है. इस दिन, किसान अपने खेतों में जाकर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करते हैं.

इस त्योहार पर लोग अपने घरों और खेतों को सजाते हैं, और विभिन्न प्रकार के भोजन और मिठाइयां बनाते हैं. वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर त्योहार को मनाते हैं, और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

पीएसके/