धनबाद : भारी बारिश के कारण बढ़ा मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर, छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी

धनबाद, 4 अगस्त . देश के कई राज्यों में कुछ समय से भारी बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. जबकि मैदानी क्षेत्रों में लोगों का बाढ़ से जीवन बेहाल हो गया है.

इस बीच झारखंड के धनबाद में गुरुवार से हो रही भारी बारिश के बाद मैथन और पंचेत डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. दोनों डैम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग और डीवीआरसीसी ने भारी मात्रा में पानी छोड़ा है. इसको लेकर आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

केंद्रीय जल आयोग और डीवीआरसीसी ने स्थानीय प्रशासन को डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना दे दी है. उन्होंने पंचेत और मैथन डैम से सटे इलाकों के लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.

पंचेत और मैथन डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बंगाल के दुर्गापुर, वर्धमान, हुगली, हावड़ा के लिए अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय जल आयोग व दामोदर वैली रिजवायर रेगुलेटर कमेटी के निर्णय के बाद डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

बता दें कि पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पंचेत डैम का जलस्तर 406 से बढ़कर 412 फीट तक पहुंच गया है. वर्तमान में तेनुघाट से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. इससे डैम से सटे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या होने लगी है. इस साल मानसून के दौरान पहली बार दोनों डैम से पानी छोड़ा गया है.

फिलहाल स्थानीय प्रशासन ताजा हालातों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की भी अपील जा रही है.

एफएम/