जमशेदपुर में तकनीकी खामी की वजह से नहीं जमा हो सका ‘मंईयां सम्मान योजना’ का फॉर्म

जमशेदपुर (झारखंड), 3 अगस्त . झारखंड सरकार ने 21 साल से 50 तक की आयु वाली महिलाओं को पेंशन देने के लिए ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की शुरुआत की है.

हेमंत सोरेन सरकार ने शिविर लगाकर लाभार्थियों का आवेदन जमा कराने का लक्ष्य रखा है. सरकार के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर आवेदन जमा करने की शुरुआत की गई है.

जमशेदपुर के विभिन्न शिविरों में तकनीकी खामियों की वजह से फॉर्म जमा नहीं होने से लाभार्थियों में निराशा देखने को मिली. कुछ आवेदकों ने फॉर्म नहीं मिलने का भी आरोप लगाया तो कुछ ने बताया कि सुबह से लंबी लाइन में लगने के बावजूद फॉर्म जमा नहीं हो पाया है.

आंगनबाड़ी सेविका रेखा रानी का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह से फॉर्म जमा नहीं हो पाया है. तकनीकी खामी दूर होते ही लाभार्थियों का फॉर्म जमा कर लिया जाएगा. आज से इस योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना से महिला वर्ग को आर्थिक सहायता मिलेगी.

योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा, जिसकी वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम है.ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है.

सभी जिलों के पंचायतों और वार्डों में 3 से 10 अगस्त तक विशेष शिविर लगाए जाने की योजना है जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने क्षेत्र की पात्र महिलाओं को आवेदन पत्र भरने में मदद करेंगी, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें.

इस योजना के तहत झारखंड की लगभग 48 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस पर अनुमानित वार्षिक बजट चार हजार करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है. योजना का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

एकेएस/एकेजे