आप भी एम्स की भीड़ से रहते हैं परेशान, इन विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ लेने के लिए हो जाइए तैयार

नई दिल्ली, 3 अगस्त . दिल्ली स्थित एम्स में इलाज से ज्यादा ओवर क्राउडिंग की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में ओवर क्राउडिंग की वजह से होने वाली दिक्कतों का सामना करके परेशान हो गए हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है.

अब आप तैयार हो जाइए एम्स में मिलने वाली इन विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, जिससे आपको अपने परिजनों के इलाज के दौरान कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

एम्स में अब मरीजों और उनके तीमारदारों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा देने के लिए एम्स प्रशासन तैयारी कर रहा है. एम्स प्रशासन के इस फैसले के बाद अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए यहां बहुत सी सुविधाएं मिलने लगेंगी.

एम्स में अब मेन लाउंज को एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए अब न्यू वेटिंग हाल, एयर कंडीशनर लाउंज, ई-बसों की सुविधा भी मिलेगी. जिसमें पांच लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इन सुविधाओं के जरिए पांच हजार से ज्यादा लोग एक दिन में शौचालय, वेंडिंग मशीन और एसी बसों की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इतना ही नहीं साल की अंत तक एमआरआई और जांचों की लैब को और हाईटेक बनाने की भी तैयारी है.

वैसे तो एम्स में इन दिनों फ़िलहाल ई-शटल सेवा चल रही है जो एक गेट से मरीज को दूसरे गेट की ओर छोड़ने का काम करती है.

लेकिन अब मरीजों को लंबी लाइनों में इंतजार न करना पड़े, इसके लिए एम्स प्रशासन इस सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए काम कर रहा है.

एम्स को अपग्रेड करने के पीछे का मुख्य मकसद यह भी है कि जो लोग अपने मरीजों के साथ अस्पताल में आते थे, उन्हें रुकने की अच्छी व्यवस्था न होने की वजह से और गंदगी की वजह से यहां रुकने में परेशानी होती थी. लोगों को अस्पताल के बाहर रुकने के लिए मजबूर होना पड़ता था.

इन वीआईपी सुविधाओं के शुरू होने के बाद हजारों लोगों को इसका फायदा होगा. लोगों को लंबी लाइनों और भीड़ की वजह से होने वाली अफरा-तफरी से निजात मिलेगी.

पीएसएम/जीकेटी