नौजवानों का जीवन बर्बाद करनेे वाले बख्शे नहीं जाएंगे : तरुण चुघ

जम्मू-कश्मीर, 3 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शनिवार को कहा कि जो हमारे नौजवानों का जीवन बर्बाद करना चाहते हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे और मैं उनके खिलाफ कार्रवाई का स्वागत करता हूं.  जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थ व हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.  

दरअसल, जम्मू कश्मीर में छह सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. जांच पाया गया कि ये लोग एंट्री नेशनल एक्टिविटी में शामिल थे. इनमें पांच पुलिसकर्मी और एक शिक्षक शामिल था.

जम्मू कश्मीर प्रशासन की इस कार्रवाई पर तरुण चुघ ने कहा कि नौजवानों को बरगलानेे वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.

वहीं, जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि चुनाव का निर्णय भारतीय चुनाव आयोग लेता है, और वह एक स्वतंत्र संस्था है. कब चुनाव होंगे, कहां होंगे, कौन से पोलिंग बूथ होंगे, इसका फैसला चुनाव आयोग द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जिम्मेदार राजनीतिक दल है और जब भी जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे, हम उसका स्वागत करेंगे. साथ ही इस चुनाव में हिस्सा लेंगे.

वहीं, विपक्ष पर उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में बॉयकॉट पॉलिसी नहीं चलेगी. यहां की जनता भारी मतदान कर अपना नेता चुनेगी. उन्होंने कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने अब्दुल्ला परिवार के युवराज हरा कर संदेश दिया कि अब बॉयकॉट पॉलिसी नहीं चलेगी.

डीकेएम/