वाराणसी, 3 अगस्त . काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की वर्दी में एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया है. वह पूजा के लिए लाइन में लगा हुआ था. आरोपी का नाम अभय सिंह है जो जालौन का रहने वाला है. उसने बताया कि आसानी से प्रवेश पाने और पूजा करने के लिए वह पुलिस की वर्दी में आया था.
वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजीलरसन ने बताया कि फर्जी टू-स्टार इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर मंदिर परिसर में एक युवक लाइन में खड़ा था. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उसकी हरकतों पर शक हुआ और थोड़ी पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस ने बताया कि गेट पर रोककर जब तैनाती स्थल पूछा गया तो फर्जी दरोगा ने जालौन बताया. उसने थाने का नाम नहीं बताया. इसके बाद थाने का बैच और नाम पूछा तो वह भी नहीं बता सका. फर्जी दरोगा को रोकने के बाद वहां उपस्थित दरोगा को मामले की जानकारी दी गई. फर्जी खाकी वर्दी में पुलिस टीम युवक को थाने ले गई.
थाने में इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा ने आरोपी अभय प्रताप सिंह से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. उसने बताया कि वह सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आया था. वह यह सोचकर पुलिस की वर्दी में आया था कि वर्दी पहने रहेगा तो सुरक्षा गेट पर उसे कोई नहीं रोकेगा और दर्शन भी आसानी से हो जाएंगे.
–
आरके/एकेजे