रूस में आवासीय इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

मॉस्को, 3 अगस्त . रूस के निजनी टैगिल शहर में एक आवासीय इमारत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बचावकर्मियों को 10 शव मिले हैं और मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है.

बताया जा रहा है कि पांच लोग अस्पताल में गंभीर हालत में हैं. स्थानीय अधिकारियों ने इस त्रासदी के पीड़ितों के लिए 3 अगस्त को शोक दिवस घोषित किया है. मंत्रालय के अनुसार, सर्च एवं बचाव कार्य जारी है.

आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के अनुसार, निज़नी टैगिल में स्थित पांच मंजिला इमारत में गैस का उपयोग होता था. गुरुवार को इमारत में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि इमारत के दो प्रवेश द्वार ध्वस्त हो गए. विस्फोट का कारण गैस और हवा का मिश्रण था. इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है.

एफजेड/