नौसेना ने रूसी जहाज सूब्राजिटेलनी के साथ किया युद्धाभ्यास

नई दिल्ली, 3 अगस्त . भारतीय नौसेना के जहाज ‘आईएनएस तबर’ ने रूसी नौसेना के साथ युद्धाभ्यास किया. जहां भारत की ओर से इस युद्धाभ्यास में आईएनएस तबर शामिल हुआ, वहीं रूस की ओर से रूसी नौसेना का जहाज ‘सूब्राज़िटेलनी’ इस समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स) का हिस्सा रहा. एमपीएक्स में अभ्यास में दोनों सेनाओं ने कई महत्वपूर्ण गतिविधियों को अंजाम दिया. इनमें संचार अभ्यास, खोज और बचाव रणनीति व कई जटिल नौसैनिक युद्धाभ्यास शामिल थे. दोनों नौसेनाओं के जहाजों ने उच्च स्तरीय पेशेवर दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया. 

शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नौसेना के अग्रणी जहाज, ‘आईएनएस तबर’ 328वें रूसी नौसेना दिवस परेड समारोह में भाग लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर 25 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग, रूस पहुंचा था. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत और रूस के बीच प्रगाढ़ द्विपक्षीय संबंध और समुद्री सहयोग है, जो विविध क्षेत्रों में फैला हुआ है.

भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस तबर की यात्रा का उद्देश्य भारत और रूस की इस दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करना व इसके लिए नए अवसरों की तलाश करना था. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से रवाना होने पर आईएनएस तबर ने 30 जुलाई को रूसी नौसेना के जहाज सूब्राज़िटेलनी के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स) सफलतापूर्वक संचालित किया.

328वें रूसी नौसेना दिवस परेड में भारतीय नौसेना के जहाज तबर की भागीदारी और एमपीएक्स का संचालन, भारत और रूस के बीच समुद्री सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि भारतीय नौसेना दुनिया भर की नौसेनाओं के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. रूसी नौसेना के साथ एमपीएक्स मजबूत द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को सुदृढ़ करता है. इसके साथ ही यह समुद्री क्षेत्र में बेहतर सहयोग सुनिश्चित करने के प्रति हमारे संकल्प और प्रतिबद्धता को और मजबूती देता है.

जीसीबी/