स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने की बीजेपी की जनहित योजनाओं की चर्चा

रायपुर, 2 अगस्त . स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को रायपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की जनहित योजनाओं और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से जनहित की भावना के तहत सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाता है.

सहायता केंद्र में आई शिकायतों पर जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें अधिक आईं क्योंकि वे स्वास्थ्य मंत्री हैं. इसके अलावा शिक्षा और अन्य मुद्दों पर भी शिकायतें आईं.

कांजी हॉउस में गायों की स्थिति और कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री ने कहा, “गायों की वर्तमान स्थिति के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. उनके कार्यकाल में न तो नरवा गरवा घुरवा बाड़ी बनी और न ही कोई अन्य सुधार हुआ. हमारी सरकार ने गौ अभ्यारण बनाने की मंशा रखी है और इसके लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है.”

बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था पर जायसवाल ने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी काम किया. भविष्य में इस क्षेत्र को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा, ताकि बिजली की समस्या का समाधान हो सके.

पीएसएम/